Friday, June 22, 2018

“अपशब्द”


वह नई नई लेखिका लघुकथाएं लिखती है . कथाओं के केंद्र में होते हैं बड़े मासूम से सवालात . क्या करे , जिंदगी में अनुभव का घेरा जितना था वही तो झलकेगा लेखन में . हाँ , सोचती बहुत है. गहराई से एकदम . सपने एकदम नादान से उसके. जैसे हँसते हुए फूलों की क्यारियां , चहचहाती सुबह और गुलाल से नहाई शाम हो, सबकी आँखों में तारों भरा आसमान देखना चाहती है . तो नतीजा यह हुआ कि उसकी कथाओं में जो ग्रे शेड के पात्र होते हैं न वो भी उतने ही क्यूट ! मतलब हर कहानी का अंत सुखद और पाठक का मन हल्का हल्का ! 
लिखने पढ़ने का अंजाम यह हुआ कि अब हर जगह आँखें खोले सब देखती रहती है . अख़बारों में भी खोद खोद कर हालात तौलते रहती है . अब अख़बार तो अख़बार ही होता है , सो कई बार मन उद्देलित हो जाता . बलात्कार की ख़बरों से तो उसका मन चित्कार कर उठता है . समाज के इस रूप की तो कल्पना भी नहीं थी . पर वह जानती है हर समस्या का हल होता है . उसने इसका भी एक समाधान ढूँढा . कहना तो कहानी ही के रूप में था न ? सो उसने कथावस्तु सोचा, पात्र गढ़े और लिखने लगी संवाद . अब बात यह थी कि इतने काले पात्र के संवाद भी तो अपशब्दों से भरे होने चाहिए ? और लेखिका इस क्षेत्र में एकदम जीरो ! ऐसा नहीं कि वह कभी सुनी पढ़ी नहीं थी गालियाँ , मगर कभी मन में भी नहीं दोहराया था उन वाहियात शब्दों को . हद से हद वह साला , गधा या स्टुपिड ही कहती . अब क्या करें ? उसने इसका भी समाधान निकाला .
“सुनो ! मैंने आज जो कहानी लिखी है न वह तुम्हें एक शर्त ही पर दिखा पाऊँगी !”
“वो क्या ?”
“मैंने संवादों के बीच बीच कुछ ‘खाली स्थान’ छोड़ दिए हैं , वह तुम भर दो , मुझसे नहीं हो रहा !”

-    - - 

No comments: